Tuesday, 01 July 2025

राजीविका एम्पावरमेंट कमेटी की 20 वीं बैठक सम्पन्न, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई गई


राजीविका एम्पावरमेंट कमेटी की 20 वीं बैठक सम्पन्न, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई गई

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) की एम्पावरमेंट कमेटी की 20वीं बैठक मंगलवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, श्रीमती श्रेया गुहा ने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन और आजीविका संवर्धन को प्राथमिकता दे रही है।

राज्य मिशन निदेशक श्रीमती नेहा गिरी ने बैठक में जानकारी दी कि भारत सरकार के वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ‘सोलर दीदी’ कैडर का गठन किया गया है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में पिछली 19वीं बैठक की कार्यवाही को स्वीकृति दी गई और वित्तीय वर्ष 2024-25 की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं जैसे ‘लखपति दीदी’, ‘ड्रोन दीदी’, ‘बैंक सखी’, ‘कृषि सखी’, ‘पशु सखी’, ‘राजस्थान महिला निधि’ तथा ‘समावेशी आजीविका योजना’ के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 दीदियों को टैबलेट वितरित करने की योजना और 3 लाख लखपति दीदियों को 1.5% ब्याज दर पर ₹1 लाख तक ऋण देने की बजट घोषणा की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

इस अवसर पर आयुक्त मनरेगा श्रीमती पुष्पा सत्यानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री आशीष मोदी, श्रम विभाग की आयुक्त श्रीमती पूजा कुमारी पार्थ, स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक सुश्री सलोनी खेमका एवं प्रोजेक्ट निदेशक (प्रशासन) राजीविका श्रीमती प्रीति सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts