जयपुर में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर उस समय हुई जब दौसा के बांदीकुई निवासी 18 वर्षीय नरेंद्र कुमार सैनी वहां खड़ा था। नरेंद्र, जयपुर के महेश नगर स्थित शारदा कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
रविवार दोपहर करीब 4 बजे नरेंद्र के पास एक व्यक्ति आया और कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा। नरेंद्र ने मोबाइल दे दिया, जिसके बाद वह युवक उसे बातचीत के बहाने पास में खड़े दो अन्य बदमाशों के पास ले गया। तीनों ने मिलकर नरेंद्र से मारपीट और छीना-झपटी शुरू कर दी। जब नरेंद्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी और एक धारदार हथियार भी निकाल लिया।
बदमाशों ने नरेंद्र को धमकाकर उसके दोस्तों से रुपए मंगवाने को कहा। डर के कारण नरेंद्र ने दो अलग-अलग दोस्तों से संपर्क कर 20-20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। कुल 40 हजार रुपए की ऑनलाइन लूट के बाद बदमाशों ने नरेंद्र को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। हालांकि, अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुट गई है।