Tuesday, 01 July 2025

जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी


जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी

जयपुर के सेशन कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। यह धमकी कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई थी। मेल की जानकारी मिलते ही कोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंची और कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोपहर में यह ई-मेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और तत्परता से पूरे परिसर को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे से तलाशी अभियान चल रहा है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

वर्तमान में सुरक्षा एजेंसियां परिसर के अलग-अलग हिस्सों में गहन सर्च कर रही हैं, जबकि साइबर सेल की टीमें ई-मेल की जांच में जुटी हैं, ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके। सर्च ऑपरेशन के पूरा होने और बिल्डिंग को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही कोर्ट का कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts