अजमेर। अजमेर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की। घटना क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए सोमवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
समारोह में बच्ची को छोड़ा, घर में मिली अमानवीय हरकत: पीड़िता की मां के अनुसार, रविवार को परिवार सहित एक निजी शिक्षण संस्थान के उद्घाटन समारोह में गई थीं। तेज गर्मी के कारण उन्होंने अपनी 5 वर्षीय बेटी को कार्यक्रम आयोजक के घर में उसकी बुजुर्ग मां के पास छोड़ दिया। कुछ देर बाद वह बुजुर्ग महिला भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई। इस बीच तेज हवा के चलते एक तस्वीर गिर गई, जिसे उठाने के लिए आयोजक ने पीड़िता की मां को घर भेजा।
जब महिला घर पहुंची, तो उसने आयोजक के पिता को निर्वस्त्र अवस्था में मासूम बच्ची के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उस वक्त बच्ची के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे।
शिकायत दर्ज, पुलिस का त्वरित एक्शन: महिला ने तुरंत पति के दोस्त को मौके पर बुलाया और घटना बताई। फिर क्रिश्चियनगंज थाने में देर रात एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 65(2), 75(2) एवं पोक्सो एक्ट की धाराएं 3/4, 7/8 के तहत प्रकरण दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया।
एफएसएल और सीओ ने जुटाए साक्ष्य: सोमवार को सीओ रूद्र प्रकाश शर्मा, एफएसएल और एमओबी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पीड़िता का पुलिस बयान भी दर्ज किया गया। साक्ष्य जुटाने के बाद देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।सख्त कार्रवाई की मांग:घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सख्त सजा दिलवाई जाएगी।