Saturday, 28 June 2025

‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट बना कारण, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच


‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट बना कारण, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

पॉपुलर रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई है।

शेफाली जरीवाला ने 2000 के दशक की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ गाने से लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छुआ था। इसके बाद वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और कई अन्य मंचों पर भी नजर आई थीं।

इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अंबोली पुलिस थाना इस मामले की जांच कर रहा है और घर पर मौजूद मेड और कुक से पूछताछ की गई है। इसके अलावा परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

फोरेंसिक टीम भी उनके आवास पर पहुंच चुकी है और मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में कोई आपराधिक एंगल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन अभी तक मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी।

    Previous
    Next

    Related Posts