Monday, 06 October 2025

दिल्ली में गोविंद सिंह डोटासरा की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात, संगठनात्मक कार्यों पर हुई चर्चा


दिल्ली में गोविंद सिंह डोटासरा की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात, संगठनात्मक कार्यों पर हुई चर्चा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में चल रहे संगठनात्मक कार्यों की प्रगति की जानकारी दी और पार्टी की आगामी रणनीति एवं कार्यक्रमों के संदर्भ में मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बैठक के दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि यह मुलाकात राजस्थान में संगठनात्मक नियुक्तियों, ब्लॉक स्तर तक सक्रियता बढ़ाने और पार्टी को आगामी 2028 विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत आधार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने, बूथ स्तर की तैयारी, सदस्यता अभियान और आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। कांग्रेस हाईकमान प्रदेश नेतृत्व से लगातार फीडबैक ले रहा है, जिससे संगठन में समयबद्ध सुधार एवं सक्रियता लाई जा सके।

Previous
Next

Related Posts