ब्रिटेन में पोलो खेलते समय 53 वर्षीय भारतीय उद्योगपति संजय (Sunjay) कपूर का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। संजय कपूर बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और Sona Comstar के चेयरमैन थे
जानकारी के अनुसार, उनका निधन गुरुवार को यूके में पोलो खेलते समय हुआ, इस खेल के माध्यम से वह लंबे समय से जुड़े हुए थे । उनकी अचानक मृत्यु ने उद्योग और सोशल सर्कल में भारी शोक की लहर पैदा कर दी है।