जयपुर। राजस्थान की राजनीति में भाजपा ने अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए सोमवार को जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में जमींदार पार्टी के संस्थापक सदस्य और युवा किसान नेता भीम सिंह कासनिया तथा नृत्यम संस्था की निदेशक काजल सैनी को पार्टी में शामिल किया। दोनों नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, एवं प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सदस्यता ग्रहण करते हुए युवा किसान नेता भीम सिंह कासनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों, विकासपरक सोच और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे भाजपा के संदेश और विकास के एजेंडे को प्रदेश के प्रत्येक गाँव और व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ श्रीगंगानगर के प्रमुख कार्यकर्ता महेंद्र बूरिया, सादुलशहर के गुरप्रीत सिंह भुल्लर, कोटपुतली से संजय योगी, श्रीगंगानगर से सुमित कासनिया, जयपुर से हर्षवर्धन अग्रवाल, रायसिंहनगर से सुरेंद्र शीला एवं श्रीगंगानगर के दलविंदर सिंह सहित अनेक समर्थक मौजूद थे।