Thursday, 17 July 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी को दी श्रद्धांजलि


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी को दी श्रद्धांजलि

खींवसर (नागौर): केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रीति कुमारी के गोलोक गमन पर खींवसर स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने शोक संतप्त गजेंद्र सिंह खींवसर और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

शेखावत ने कहा कि स्व. प्रीति कुमारी एक सौम्य, संस्कारी और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिला थीं। उनका असामयिक निधन परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।

    Previous
    Next

    Related Posts