राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार को 10वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस वर्ष कुल परिणाम 93.60% रहा, जो पिछले साल (93.03%) की तुलना में हल्का सुधार दर्शाता है। इस बार भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राओं का पास प्रतिशत 94.08% रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 93.16% दर्ज किया गया।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा कलक्टर कार्यालय से मोबाइल के माध्यम से अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय से जुड़कर परिणाम जारी किया। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, इस वर्ष 10 लाख 71 हजार 460 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 10 लाख 2 हजार 842 छात्र सफल घोषित किए गए हैं।
इसी के साथ प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया, जो 83.67% रहा। प्रवेशिका परीक्षा में 82.01% लड़के और 85.03% लड़कियाँ पास हुईं। कुल 7,316 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7,099 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए।
प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की संख्या में भी लड़कियाँ आगे रहीं—3,310 छात्रों में से 643 छात्र और 4,006 छात्राओं में से 974 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं।