Sunday, 25 May 2025

हिस्ट्रीशीटर बजरी माफिया ने डंपर चालक को जेसीबी से बांधकर की मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार निकाली पैदल परेड


हिस्ट्रीशीटर बजरी माफिया ने डंपर चालक को जेसीबी से बांधकर की मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार निकाली पैदल परेड

ब्यावर । रायपुर थाना क्षेत्र के गुडिया गांव में डंपर चालक के साथ जेसीबी से बांधकर की गई मारपीट के मामले में हिस्ट्रीशीटर बजरी माफिया तेजपाल सिंह उदावत और उसके साथी परमेश्वर सिंह को रविवार को पुलिस द्वारा गुडिया, पिपलिया और रायपुर गांवों में पैदल घुमाकर तस्दीक करवाई गई। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यह परेड देखने एकत्र हुए।
पुलिस ने इस हिंसक वारदात में प्रयुक्त जेसीबी मशीन और कार को जब्त कर लिया है। अन्य तीन आरोपी — देवा गुर्जर, चेतन सिंह, और बाबूराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर घेराबंदी कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
इसी के साथ हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह द्वारा गुडिया गांव में संचालित मिनी सीमेंट फैक्ट्री की प्रशासनिक स्तर पर जांच भी शुरू कर दी गई है। रायपुर तहसीलदार और माइनिंग विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन के दस्तावेज और उपयोग की जांच की है। प्रारंभिक स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और नियमानुसार आगामी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन का यह कदम अवैध माफिया तंत्र और बजरी के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और स्थानीय अपराधियों के आर्थिक तंत्र को तोड़ने की दिशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts