Sunday, 25 May 2025

29 मई को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय एवं समरसता दिवस" जयपुर में आरएलडी ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने की घोषणा


29 मई को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय एवं समरसता दिवस" जयपुर में आरएलडी ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने की घोषणा

जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) राजस्थान की प्रदेश इकाई ने शनिवार को जयपुर स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में एक राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने की, जिसमें संगठनात्मक मजबूती, राजनीतिक दिशा और किसान-मजदूर हितों को लेकर रणनीति साझा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की किसान, युवा और मजदूर हितैषी नीतियां राजस्थान में व्यापक स्तर पर प्रचारित की जाएंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे RLD को प्रदेश में तीसरी राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें।
प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की ग्रामीण एवं सामाजिक न्याय की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता अब सिर्फ चुनावी समय पर नहीं, बल्कि हर दिन जनसरोकार के मुद्दों के साथ ज़मीन पर दिखाई देगा, और आगामी स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
सम्मेलन में अवाना ने घोषणा की कि 29 मई 2025 को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय एवं समरसता दिवस" के रूप में जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी मलूक नागर, भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, प्रवक्ता मनोज चौधरी, देवी सिंह दौसा, राजेश गुर्जर, नरेंद्र भाटी, हरीश लोहिया, राजू भाटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
RLD नेतृत्व द्वारा प्रस्तुत यह रोडमैप साफ संकेत देता है कि पार्टी अब राजस्थान की राजनीति में निर्णायक हस्तक्षेप के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है।

Previous
Next

Related Posts