नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे।
बैठक में "ऑपरेशन सिंदूर", जाति आधारित जनगणना, सुशासन की उपलब्धियां, तथा मोदी सरकार 3.0 के पहले वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी इंटरनेशनल योगा डे के 10 साल पूरे होने और देश में इमरजेंसी के 50 वर्ष पूरे होने के मद्देनज़र विशेष आयोजनों की रूपरेखा भी तय की गई।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जो आने वाले महीनों में नीति और रणनीति निर्धारण में आधारभूत भूमिका निभाएंगे।
बैठक में 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से उनके राज्यों में सुशासन, योजनाओं के क्रियान्वयन और जनसंपर्क अभियानों को लेकर फीडबैक लिया गया और उन्हें आगामी कार्यक्रमों को जनआंदोलन के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक का उद्देश्य भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में समन्वय, सुशासन और जनता के बीच विश्वास को और सशक्त करना था, ताकि 2029 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठित और दूरगामी रणनीति अपनाई जा सके।