Friday, 23 May 2025

अजमेर के तारागढ़ दुर्ग पर फहराया गया सम्राट पृथ्वीराज चौहान का ध्वज, चौहान वंशजों ने रचा गौरव का नया इतिहास


अजमेर के तारागढ़ दुर्ग पर फहराया गया सम्राट पृथ्वीराज चौहान का ध्वज, चौहान वंशजों ने रचा गौरव का नया इतिहास

वीरता, संस्कृति और गौरव का प्रतीक बन गया, जब सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वहां ध्वज फहराकर अपने पूर्वजों की गौरवगाथा को पुनर्जीवित किया। यह आयोजन सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरु (राजस्थान) के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें चौहान वंशज, संत, भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं, बच्चे और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रातः 7:00 बजे जैसे ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान का ध्वज दुर्ग के मुख्य द्वार पर फहराया गया, "भारत माता की जय" और "पृथ्वीराज चौहान अमर रहें" के नारों से वातावरण गूंज उठा। पारंपरिक राजपूती पोशाक में सजे चौहान वंशजों की उपस्थिति ने आयोजन को एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया।
मुख्य अतिथि रावत चंद्र सिंह चौहान ने संस्कृत में अपने संबोधन में कहा कि यह ध्वजारोहण केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और अस्मिता का पुनरुत्थान है। साध्वी अनादि सरस्वती ने इस अवसर को आत्मसम्मान और राष्ट्र भक्ति के पुनर्जीवन का क्षण बताया।
सनातन धर्म रक्षा संघ अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा, जो कि इस आयोजन के अध्यक्ष भी थे, ने कहा कि तारागढ़ दुर्ग पृथ्वीराज चौहान के शौर्य की भूमि है और यह आयोजन नई पीढ़ी को अपने इतिहास से जोड़ने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के संयोजक तरुण वर्मा ने दुर्ग की उपेक्षा और जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं उनके राजकवि चंद्रवरदाई की आदमकद प्रतिमाएं लगाए जाने की मांग भी रखी।
इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत वीर रस की कविता ने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा भर दी।
विशिष्ट अतिथियों में रावत चंद्र सिंह चौहान, आनंद प्रकाश गोयल (विहिप), डॉ. शैतान सिंह, डॉ. रामनिवास शर्मा, सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व न्यायाधीश किशन गुर्जर, सैयद अखिल हुसैन, सैयद रब नवाज, आर. के. चौरसिया सहित कई प्रमुख सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक हस्तियां शामिल रहीं।
यह आयोजन सिर्फ एक स्मरण समारोह नहीं था, बल्कि भारत के शौर्य, संस्कृति और आत्मगौरव का एक जीवंत उदाहरण बन गया, जिसने सभी को अपने अतीत की भव्यता से जोड़ते हुए प्रेरणा प्रदान की।

Previous
Next

Related Posts