प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर के पलाना गांव में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में हुए विकास कार्यों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों की भावना पर बात रखी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक ₹1.5 लाख करोड़ (डेढ़ लाख करोड़) के कार्य पूरे हो चुके हैं, जिनमें जल, सड़क, ऊर्जा और अन्य मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि “तमाम दुर्गम और दूरदराज के इलाकों तक अब सरकार ने पानी पहुंचा दिया है।”
मुख्यमंत्री शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्रों में लोगों में जोश और उत्साह साफ दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार के निर्णयों में पूर्ण विश्वास दिखाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान एक सशक्त और आत्मनिर्भर राज्य की ओर बढ़ रहा है।