कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र में 18 मई को हुए संदीप शर्मा हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों — अतीक उर्फ आदिल और दीपक उर्फ दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब बाइक शोरूम में कुर्सी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने चाकू और सरिए से हमला कर संदीप शर्मा की हत्या कर दी थी।
घटना के बाद पूरे कनवास कस्बे में तनाव का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के मकान-दुकानों में आगजनी कर दी। स्थिति को काबू में लाने के लिए प्रशासन ने दोनों आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर ढहाने की कार्रवाई की।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि 18 मई को दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच ग्राम माधोपुर निवासी संदीप शर्मा उर्फ सालिगराम की हत्या कर दी गई थी। आरोपी अतीक और दीपक ने कनवास कस्बे में स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम पर काम कर रहे संदीप पर जानलेवा हमला किया।
पीड़ित के पिता लालचंद शर्मा ने कनवास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा संदीप सीसीटीवी और कंप्यूटर मरम्मत का कार्य करता था। घटना के दिन वह नरेंद्र सोनी के हीरो शोरूम पर उपकरण ठीक करने गया था, जहां आरोपियों ने चाकू और सरिए से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए दंगों के दौरान की गई आगजनी और उपद्रव के मामलों की भी जांच की जा रही है।