Tuesday, 20 May 2025

पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर: 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, करणी माता मंदिर में करेंगे दर्शन


पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर: 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, करणी माता मंदिर में करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर जिले के ऐतिहासिक दौरे पर रहेंगे। अपने कार्यक्रम की शुरुआत वह देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन से करेंगे, जिसके बाद वे 14.18 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके पश्चात पीएम मोदी पलाना में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 25 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह दौरा राजस्थान और भारत के लिए आर्थिक, सामाजिक और अधोसंरचना विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पीएम मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन : पीएम मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों की डिज़ाइन में स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का संयोजन होगा। जैसे—देशनोक स्टेशन में करणी माता मंदिर की वास्तुकला, थावे (बिहार) स्टेशन में मधुबनी कला, और डाकोर (गुजरात) में रणछोड़राय जी की झलक।

इसके साथ ही पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर रेलखंड की आधारशिला रखेंगे और 5 अन्य रूटों का विद्युतीकरण करेंगे। यह रेलवे के 100% इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सड़क और सीमा सुरक्षा:  पीएम मोदी 4,850 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 7 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इनमें कई भारत-पाक सीमा तक विस्तारित राजमार्ग शामिल हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, तेजी से आवागमन, और सैन्य लॉजिस्टिक्स के लिए अत्यंत जरूरी हैं।

हरित ऊर्जा और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स:बीकानेर, नावा, डीडवाना, और कुचामन क्षेत्रों में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की नींव रखी जाएगी। साथ ही फतेहगढ़-II पावर स्टेशन, नीमच व बीकानेर ट्रांसमिशन सिस्टम्स सहित पावरग्रिड प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह पहल कार्बन उत्सर्जन कम करने और क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को गति देने के लिए अहम है।

स्वास्थ्य व जल जीवन मिशन:राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, झुंझुनूं में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन योजना, और पाली के सात शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

पीएम मोदी का यह दौरा राजस्थान के लिए क्यों खास:

  • 25 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

  • 750 किमी नए हाइवे और 900 किमी सड़कों का निर्माण

  • रेलवे, बिजली, जल और स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल सुधार

  • राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ी सीमावर्ती सड़कों को नई मजबूती

  • क्लीन एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मजबूत पहल

Previous
Next

Related Posts