Tuesday, 20 May 2025

सीकर दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव सुधांश पंत, अधिकारियों को लगाई फटकार — योजनाओं की जानकारी न देने पर जताई नाराजगी


सीकर दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव सुधांश पंत, अधिकारियों को लगाई फटकार — योजनाओं की जानकारी न देने पर जताई नाराजगी

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत मंगलवार को सीकर और झुंझुनूं जिलों की प्रशासनिक समीक्षा बैठक लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में आयोजित इस जिला स्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। लेकिन जब कुछ अधिकारियों से राज्य और केंद्र की योजनाओं की जानकारी मांगी गई, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिससे पंत ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की गुड गवर्नेंस नीति सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान और योजनाओं का समुचित लाभ आमजन तक पहुंचाना प्रशासनिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम, सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, झुंझुनूं कलेक्टर रामवतार मीणा, सीकर एसपी भुवन भूषण यादव, झुंझुनूं एएसपी देवेंद्र सिंह सहित दोनों जिलों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव पंत ने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए, और सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उन्होंने ‘राइजिंग राजस्थान’, ‘हरियालो राजस्थान’, एवं अन्य सरकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

पंत ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और समस्या का समाधान त्वरित हो, यह प्रशासन का कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए उनकी तैयारी की समीक्षा की और कहा कि अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जानकारी न देना प्रशासनिक शिथिलता दर्शाता है।

    Previous
    Next

    Related Posts