राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत मंगलवार को परिवार सहित सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति और जनकल्याण की मंगल कामना की।
श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान एवं मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने मुख्य सचिव पंत को मंदिर दर्शन के दौरान विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई। दर्शन के बाद मुख्य सचिव मंदिर समिति के कार्यालय पहुंचे, जहां खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें श्याम बाबा का दुपट्टा ओढ़ाया गया, साथ ही बाबा श्याम की तस्वीर एवं चांदी का प्रतीक चिन्ह (निशान) भेंट किया गया।
मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा और आगामी विकास योजनाओं को लेकर मंदिर कमेटी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को खाटूश्यामजी धाम को श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अगवानी जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, दांतारामगढ़ एसडीएम मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, खाटू कोतवाली सीआई पवन चौबे, नगर पालिका ईओ देवेंद्र जिंदल और पटवारी रोहिताश सेपट ने की।