Tuesday, 20 May 2025

4 IPS के तबादले, झुंझुनू, हनुमानगढ़, बालोतरा एसपी और जोधपुर में ट्रैफिक उपायुक्त लगाया


4 IPS के तबादले, झुंझुनू, हनुमानगढ़, बालोतरा एसपी और जोधपुर में ट्रैफिक उपायुक्त लगाया

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों और प्रशासनिक इकाइयों में पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जारी तबादला सूची के अनुसार:

  • लोकेश सोनवाल को झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात किया गया है।

  • हरिशंकर को हनुमानगढ़ के एसपी पद की जिम्मेदारी दी गई है।

  • अमित जैन को बालोतरा जिले के एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • शैलेंद्र इंदौलिया को जोधपुर ट्रैफिक उपायुक्त (Dy. Commissioner, Traffic) के पद पर भेजा गया है।

तबादलों का यह निर्णय प्रशासनिक सुचारुता एवं पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दृष्टि से लिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर तेज और ठोस निर्णय लिए जा रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts