सीकर में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कलेक्टर की ईमेल आईडी पर कलेक्ट्रेट परिसर को RDX से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। यह धमकी उस समय मिली जब कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में अधिकारियों की अहम बैठक प्रस्तावित थी। मेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए और कलेक्ट्रेट परिसर को तुरंत खाली कराया गया।
बताया गया है कि यह मेल सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच आया था, जिसे कलेक्टर के निजी सहायक सर्वेश माथुर ने देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। मेल में एक अज्ञात ग्रुप का नाम भी लिखा था और कलेक्ट्रेट परिसर को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, सीओ सिटी प्रशांत किरण, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने कलेक्ट्रेट परिसर को चारों ओर से घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया और आमजन का प्रवेश भी बंद कर दिया गया।
इसी बीच, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव की बैठक को तुरंत शिफ्ट कर दिया गया। अब यह बैठक सीकर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित की जा रही है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस धमकी भरे मेल की जांच में जुट गई हैं। प्रारंभिक जांच में मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन साइबर टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है।