Tuesday, 20 May 2025

जोधपुर: CID की डॉग स्क्वायड सदस्य ‘जूली’ को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई


जोधपुर: CID की डॉग स्क्वायड सदस्य ‘जूली’ को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जोधपुर में मंगलवार को राजस्थान पुलिस CID की विस्फोटक खोजी डॉग ‘जूली’ को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुलिस लाइन स्थित डॉग कैनल में आयोजित अंतिम संस्कार समारोह में जूली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर डीआईजी CID जोन जोधपुर डॉ. अजय सिंह राठौड़, सीआईडी इंस्पेक्टर नरेंद्र पालीवाल सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भावुक माहौल में मौजूद रहे।

जूली ने अपने सेवाकाल के दौरान 1000 से अधिक वीआईपी विजिट्स में सुरक्षा ड्यूटी निभाई थी। इसके अलावा वह भारत-पाक सीमा से चलने वाली थार एक्सप्रेस की सुरक्षा जांच टीम में भी अहम हिस्सा रही। उसकी कुशलता और समर्पण के चलते उसे जोधपुर CID में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी।

1 जनवरी 2016 को जन्मी जूली, 11 अक्टूबर 2016 से जोधपुर CID डॉग स्क्वायड का हिस्सा बनी थी। पिछले एक माह से गंभीर रूप से बीमार चल रही जूली का 19 मई की शाम 6 बजे निधन हो गया। जूली की मौत से पूरा पुलिस विभाग शोक में डूब गया है।

अंतिम संस्कार से पहले डॉग कैनल परिसर में फूलों से सजे ताबूत में जूली का पार्थिव शरीर रखा गया, जहां पुलिस बल ने सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं और कई ने जूली के साथ बिताए पलों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Previous
Next

Related Posts