बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा इन दिनों राजस्थान दौरे पर हैं। मंगलवार को वे सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचीं। यहां उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया और देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
प्रीति जिंटा के मंदिर पहुंचने पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। बाबा श्याम के दर्शन के बाद उन्हें मंदिर कमेटी के कार्यालय में आमंत्रित किया गया, जहाँ उन्हें श्याम दुपट्टा और चांदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रीति जिंटा की खाटू श्याम दर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पिंक सूट में सजी अभिनेत्री बाबा श्याम के समक्ष श्रद्धा भाव से नतमस्तक होती नजर आईं। उनके इस आध्यात्मिक यात्रा को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा 18 मई को जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच में अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची थीं। उस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ में प्रवेश किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रीति जिंटा बेहद प्रसन्न थीं और उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में आकर आभार जताया।