Tuesday, 20 May 2025

टोंक जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके के लिए रवाना


टोंक जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके के लिए रवाना

टोंक जिला कलेक्ट्रेट को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह धमकी कलेक्ट्रेट की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसमें लिखा गया था कि दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा।

मेल प्राप्त होते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। जिला पुलिस अधीक्षक (SP) को सूचना दी गई, जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया। कलेक्ट्रेट में मौजूद कर्मचारियों और आमजन को बाहर निकाल दिया गया और तत्काल सुरक्षा घेरे को सख्त कर दिया गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी है। कोटा से डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता (Bomb Diffusal Team) को बुलाया गया है, जो टोंक के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं, टोंक की ACB टीम भी मौके पर पहुंचकर परिसर की तलाशी में जुटी हुई है।

जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में पुलिस और विशेष जांच एजेंसियों की मौजूदगी में तलाशी जारी है। सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट और आसपास के क्षेत्रों में सख्त निगरानी और बैरिकेडिंग की गई है। प्रशासन अभी मेल भेजने वाले की पहचान को लेकर साइबर सेल की मदद से जांच करवा रहा है।

Previous
Next

Related Posts