Saturday, 17 May 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का गहलोत पर पलटवार: "सेना के सम्मान में राजनीति नहीं, एकता की जरूरत"


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का गहलोत पर पलटवार: "सेना के सम्मान में राजनीति नहीं, एकता की जरूरत"

जयपुर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयानों पर तीखा पलटवार किया है। राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के सम्मान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करना अनुचित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई देश की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

राठौड़ ने कहा, "गहलोत साहब को गोपनीयता और कूटनीति के महत्व को समझना चाहिए।" उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफाई देने की स्थिति में आना पड़ा। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 'तिरंगा यात्रा' और 'सिंदूर यात्रा' जैसे कार्यक्रम किसी पार्टी विशेष के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के हैं। इनका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।

राठौड़ ने गहलोत सरकार के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उस दौरान राजस्थान में अपराध, महिला अत्याचार और बेरोजगारी के मामलों में वृद्धि हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को तब तक के लिए स्थगित कर दिया है, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता। यह कदम भारत की सख्त नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Previous
Next

Related Posts