जयपुर सांगानेर पंचायत समिति में सुचित्रा देवी भदाला ने प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्रधान भंवर कवर ने उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, अतिरिक्त विकास अधिकारी नाहर सिंह, पंचायत समिति सदस्य आरती शर्मा, श्योजी राम देवेंद्र, बगरू शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप पाटनी, सुचित्रा देवी के पिता और वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा, राजस्थान कांग्रेस कमेटी सदस्य सी.एम. भदाला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण समारोह में सुचित्रा देवी भदाला ने पंचायत समिति के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सभी सदस्यों और अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की, ताकि सांगानेर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि सुचित्रा देवी भदाला मौजूदा स्थिति में सांगानेरपंचायत समिति में उपप्रधान रही। प्रधान भंवर कवर का क्षेत्र नगर पालिका में आने के कारण उन्हें प्रधान पद से हटाया गया है।