जयपुर कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के वैशाली नगर स्थित आवास पर 14 मई को हुई डकैती की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में घरेलू नौकर भरत बिष्ट (28) और हरि बहादुर धामी (29) शामिल हैं, दोनों नेपाल के निवासी हैं। मुख्य आरोपी काजल, जो भरत की पत्नी है, अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि डकैती की योजना घरेलू नौकर दंपति ने बनाई थी, जिन्होंने परिवार के सदस्यों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश किया और फिर अपने साथियों की मदद से घर से कीमती आभूषण और नकदी चुरा ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि फरार आरोपी काजल और लूटी गई संपत्ति की तलाश में पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी हाल ही में एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नौकरी पर रखे गए थे, जिससे घरेलू सहायकों की पृष्ठभूमि जांच की आवश्यकता पर सवाल उठे हैं।