Saturday, 17 May 2025

बाड़मेर के मणिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन विवाद: निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठे, पुलिस कार्रवाई पर जताया विरोध


बाड़मेर के मणिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन विवाद: निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठे, पुलिस कार्रवाई पर जताया विरोध

बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के मणिहारी गांव में एक निजी कंपनी द्वारा हाईटेंशन विद्युत लाइन बिछाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने उनकी कृषि भूमि पर बिना पूर्व सूचना, उचित मुआवजा या कानूनी सहमति के हाईटेंशन टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया, तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और कई ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर शिव विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को शिव थाने पहुंचे और पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर निजी कंपनियों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन उनके घरों के ऊपर से निकाली जा रही है, जिससे हमेशा जान का खतरा बना रहेगा। उन्होंने उचित मुआवजे और विधिक सहमति के बिना इस कार्य को जनविरोधी बताया है।

इस विवाद ने प्रशासन, निजी कंपनियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर दी है। विधायक भाटी ने चेतावनी दी है कि यदि इस अमानवीय और अन्यायपूर्ण कार्रवाई की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला, तो वह यह धरना जारी रखेंगे।

Previous
Next

Related Posts