Saturday, 17 May 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा: करणी माता मंदिर में दर्शन और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा: करणी माता मंदिर में दर्शन और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार, 17 मई 2025 को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम:

  • दोपहर 12:30 बजे: जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान

  • दोपहर 1:10 बजे: नाल एयरपोर्ट, बीकानेर पहुंचना

  • दोपहर 1:35 बजे: रिद्धि सिद्धि भवन में स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी

  • शाम 4:00 बजे: पलाना गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत

  • शाम 5:10 बजे: करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन

  • शाम 6:30 बजे: नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना

  • शाम 7:15 बजे: जयपुर के लिए प्रस्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित बीकानेर दौरा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को बीकानेर जिले के देशनोक का दौरा करेंगे। यह उनका "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद राजस्थान का पहला दौरा होगा। इस दौरान वे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और नाल एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में विकसित किए गए रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

तैयारियों की समीक्षा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय कानून राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और अन्य केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री 17 मई को बीकानेर पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिलने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Previous
Next

Related Posts