इस्लामाबाद/नई दिल्ली। कंधार विमान हाईजैक के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने माना है कि भारत द्वारा बहावलपुर में की गई एयर स्ट्राइक में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी मारे गए हैं।
BBC उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर कहा, “काश मैं भी इस हमले में मारा जाता, तो खुद को खुशनसीब समझता।” उसके मुताबिक, मारे गए लोगों में उसकी बड़ी बहन, बहनोई, भतीजा, भतीजे की पत्नी, एक भतीजी और उसके पांच बच्चे शामिल हैं। साथ ही, तीन सहयोगी और एक सहयोगी की मां की भी मौत हुई है।
इस हमले की पुष्टि पहले ही पाकिस्तानी सेना कर चुकी है, जिसमें भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी। जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे संगठनों को निशाना बनाया गया।
यह पहली बार है जब मसूद अजहर ने इस स्तर पर व्यक्तिगत नुकसान की बात स्वीकार की है, जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि भारतीय कार्रवाई ने आतंकी ढांचे की जड़ों पर सीधा प्रहार किया है।