Thursday, 08 May 2025

जयपुर में एयर स्ट्राइक के बाद मॉक ड्रिल, बजाए गए सायरन, ब्लैकआउट की भी तैयारी


जयपुर में एयर स्ट्राइक के बाद मॉक ड्रिल, बजाए गए सायरन, ब्लैकआउट की भी तैयारी

जयपुर। पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसका असर राजधानी जयपुर में भी दिखने लगा है। जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को 4 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

बुधवार शाम जयपुर शहर में करीब 24 स्थानों पर एक साथ सायरन बजाए गए। एमआई रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस में मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की सूचना दी गई, जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम तुरंत एक्टिव हुई, और इमारत में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षात्मक व्यवस्था परखने का अभ्यास किया गया।

जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि रात के समय ब्लैकआउट सायरन भी बजाया जाएगा, जिससे आमजन को आपात स्थिति में व्यवहारिक अभ्यास कराया जा सके। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मॉक ड्रिल को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

यह मॉक ड्रिल आमजन को संभावित युद्ध जैसे हालात में सुरक्षा उपायों से अवगत कराने के लिए की गई है। नागरिक सुरक्षा, सिविल डिफेंस, पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने इसमें भाग लिया।

Previous
Next

Related Posts