जयपुर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज एसआई भर्ती 2021 घोटाले में बड़ा खुलासा करते हुए राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला। शहीद स्मारक पर जारी उनके अनिश्चितकालीन धरने के छठे दिन, बेनीवाल ने एसओजी द्वारा की गई पूछताछ का नोट मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
पूछताछ नोट के अनुसार, एक आरोपी अधिकारी संतोष ने एसओजी के समक्ष कबूल किया कि उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने ₹6 लाख रुपये दिए, जो डमी कैंडिडेट "छम्मी" को परीक्षा दिलाने के लिए खर्च हुए। यह बयान भ्रष्टाचार में राजनीतिक संरक्षण की पुष्टि करता है।
बेनीवाल ने कहा कि यह सिर्फ भर्ती घोटाला नहीं, बल्कि राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति थानेदार बन गया जिसने परीक्षा ही नहीं दी – यह सीधी मिलीभगत है।"
क्या मंत्री के नाम हटवाने के लिए एसओजी पर दबाव डाला जा रहा है?
क्या सरकार 1-1 करोड़ रुपये में न्याय का सौदा कर रही है?
क्या जनता के भरोसे को खुलेआम बेचा जा रहा है?
मंत्री के.के. बिश्नोई को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
SI भर्ती 2021 को रद्द कर नई पारदर्शी प्रक्रिया से दोबारा भर्ती की जाए।
एसओजी की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
CBI से स्वतंत्र जांच कराई जाए।
सभी दोषियों – मंत्री, अफसर, दलाल और लाभार्थियों – पर सख्त कार्रवाई हो।
योग्य अभ्यर्थियों को न्याय और नियुक्ति दी जाए।