जयपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर और भरतपुर की अरुंधति सिंह का विवाह समारोह मंगलवार रात जयपुर के सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में शाही अंदाज में संपन्न हुआ। वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।
शादी से पहले प्रबल प्रताप की बारात मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जयपुर क्लब के सामने से जय महल पैलेस के लिए बैंड-बाजे और शाही सवारी के साथ रवाना हुई। जयपुर की सड़कों पर पारंपरिक और शाही अंदाज में निकली इस बारात ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
विवाह समारोह में राजनेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, मुख्यमंत्री, राज्यपालों सहित बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला।
मुख्य मेहमानों में शामिल रहे – राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहाय,राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी,मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इसके अतिरिक्त कई राज्यों मंत्री और नेता विवाह में उपस्थित रहे।
बॉलीवुड से भी कई बड़े चेहरों ने इस शादी में शिरकत की, जिनमें अरबाज खान, सुनील शेट्टी और सोनू सूद जैसे सितारे शामिल थे।जय महल पैलेस की भव्य सजावट, पारंपरिक राजस्थानी स्वागत, रॉयल थीम और उच्च सुरक्षा व्यवस्था ने इस समारोह को एक यादगार आयोजन बना दिया।