जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ बीना काक की जयपुर में टांग की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। बीना काक ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि पिछले सप्ताह उदयपुर जाते समय गिरने से उनकी टिबिया और फिबुला हड्डियों में फ्रैक्चर हो गया था। इसके चलते जयपुर में उनकी सर्जरी करानी पड़ी। अस्पताल के बिस्तर से तस्वीरें साझा करते हुए बीना काक ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और वह जल्द ही घर लौटेंगी।
उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। एक्टर दलीप ताहिल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, वहीं अभिनेत्री दीया मिर्जा और पुलकित सम्राट ने भी जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भेजीं। पुलकित ने कमेंट किया, "बाजी जल्दी ठीक हो जाओ, हमें फिर से क्रिकेट खेलना है।"
गौरतलब है कि बीना काक का सलमान खान के परिवार से गहरा रिश्ता रहा है। सलमान खान के कहने पर ही बीना काक ने 2005 में फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों में भी सलमान खान की मां की भूमिका में नजर आईं।
बीना काक की सेहत को लेकर उनके प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।