केदारनाथकेदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और भव्य पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बाबा केदारनाथ के दर्शन को देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। कपाट खुलते ही जलती अखंड ज्योति के दर्शन हुए। इसके बाद रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र, और केदाराष्टक का पाठ किया गया।
मंदिर के मुख्य रावल भीमशंकर लिंगायत (कर्नाटक के वीरशैव संप्रदाय से) ने सबसे पहले बाबा के दर्शन किए। 6 महीने पहले चढ़ाया गया ‘भीष्म श्रृंगार’ कपाट खुलने के साथ ही हटाया गया। इस पवित्र अवसर पर बाबा के अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो उठे।
2500 से अधिक श्रद्धालु इस समय केदारनाथ धाम में मौजूद हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है।
अब अगले 6 महीने तक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।