जयपुर। नीट-यूजी 2025 परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया और टेलीग्राम ऐप पर फैलाए जा रहे फर्जी पेपर लीक दावों ने छात्रों और अभिभावकों को भ्रमित कर रखा है। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NTA) और राजस्थान साइबर क्राइम शाखा ने एडवाइजरी जारी कर स्पष्ट किया है कि नीट-यूजी का प्रश्न पत्र पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित प्रक्रिया से तैयार होता है तथा पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि देशभर में 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा से पहले टेलीग्राम चैनलों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्रों को लुभाकर लाखों रुपए की ठगी की जा रही है। "नीट पीजी लीक्ड मेटिरियल्स" जैसे चैनलों के जरिए 50 से 70 हजार रुपए तक की मांग की जा रही है। ये ठग प्रिंटिंग प्रेस, टॉप रैंकर्स और कोचिंग संस्थानों के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रहे हैं।
साइबर विभाग ने यह भी बताया कि ये सभी दावे झूठे, भ्रामक और धोखाधड़ी के उद्देश्य से फैलाए गए हैं। लोगों को इनसे सावधान रहना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति, वेबसाइट या समूह को अपने निजी दस्तावेज, रोल नंबर, पासवर्ड या बैंक जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
अगर कोई संदिग्ध लिंक, चैनल या बैंक डिटेल्स दिखाई दें, तो तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या पोर्टलhttps://cybercrime.gov.in पर करें। पास के साइबर थाने या पुलिस थाने में जाकर भी जानकारी साझा की जा सकती है।