Saturday, 03 May 2025

बेनीवाल का झूठ, पाखंड अब उजागर—भजनलाल सरकार युवाओं के सपनों को साकार कर रही है: केके विश्नोई


बेनीवाल का झूठ, पाखंड अब उजागर—भजनलाल सरकार युवाओं के सपनों को साकार कर रही है: केके विश्नोई

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों आरपीएससी के पुनर्गठन और एसआई भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर विरोध प्रदर्शन और सरकार पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है। उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई ने बेनीवाल को "अविश्वसनीय नेता" बताते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब पूरी तरह जनाधार खो चुकी है और वे अब मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए निराधार बयानबाजी का सहारा ले रहे हैं। विश्नोई ने चेतावनी दी कि यदि बेनीवाल युवाओं को गुमराह करने और झूठे आरोपों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

पेपरलीक मामले में भजनलाल सरकार का ऐतिहासिक कार्य, 292 आरोपी सलाखों के पीछे, 93 लोकसेवकों की सेवा समाप्त : अशोक परनामी 

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने 'पेपरलीक माफिया' पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 292 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है और 92 लोकसेवकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है—राज्य में अब तक 223 परीक्षाएं हुईं और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। भजनलाल सरकार ने 16 माह में 67 हजार सरकारी नौकरियां दीं और 1.88 लाख भर्तियां पाइपलाइन में हैं। परनामी ने कहा कि भाजपा 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर अडिग है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।

भजनलाल सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने का कर रही है कार्य : कैलाश वर्मा 

राज्यमंत्री कैलाश वर्मा ने भी बेनीवाल पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब सिर्फ भ्रम फैलाने तक सीमित रह गई है। वर्मा ने कहा कि बेनीवाल युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि भजनलाल सरकार उन्हें साकार करने का प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जा रहा है, और यह सब इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार में पारदर्शिता सर्वोपरि है।

तीनों नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हनुमान बेनीवाल अब न तो युवाओं में भरोसेमंद नेता रहे हैं और न ही उनके पास कोई राजनीतिक जमीन बची है। वे सिर्फ सुर्खियों में रहने और युवाओं की भावनाओं को भड़काने के लिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। विश्नोई ने स्पष्ट किया कि भाजपा शासन में कोई भी 'सेटिंग्स' काम नहीं करेगी और कानून अपना काम निष्पक्षता से करेगा। उन्होंने बेनीवाल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की सलाह दी और यह भी चेताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts