Sunday, 04 May 2025

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, नौसेना प्रमुख भी पहुंचे


पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, नौसेना प्रमुख भी पहुंचे

पहलगाम घाटी में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें सुरक्षा स्थिति, राज्य के हालात और आतंकी गतिविधियों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को कश्मीर में शांति बहाली के लिए आवश्यक रणनीति और केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत से अवगत कराया।

बैठक में पहलगाम में हुए हमले में हुई जनहानि और उसके बाद की कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए इसे कश्मीर की शांति में बाधक बताया। बैठक के बाद मीडिया से बात किए बिना वे सीधे निकल गए।

उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी से नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भी शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य तैयारियों को लेकर अहम मानी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts