Sunday, 04 May 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भगवान परशुराम शोभायात्रा व महाआरती में हुए शामिल, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भगवान परशुराम शोभायात्रा व महाआरती में हुए शामिल, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा, जयपुर महानगर द्वारा आयोजित भगवान परशुराम की शोभायात्रा एवं महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर आयोजित महाआरती में वैदिक विधि से पूजा-अर्चना कर भगवान परशुराम की आरती उतारी और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

भगवान परशुराम की शोभायात्रा जलेब चौक से प्रारंभ होकर बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, छोटी चौपड़ होते हुए चौगान स्टेडियम पर संपन्न हुई। यात्रा में 50 से अधिक मनमोहक झांकियां, पारंपरिक परिधान में सजी बड़ी संख्या में महिलाएं मंगलगान करती हुई शामिल रहीं। जयपुर की सड़कों पर निकली इस शोभायात्रा ने धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का वातावरण रच दिया।

इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, ब्राह्मण समाज के कई गणमान्य नागरिक, और सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शोभायात्रा में युवाओं, महिलाओं और बच्चों की विशेष भागीदारी देखी गई, जिससे कार्यक्रम जनसमूह का उत्सव बन गया।

मुख्यमंत्री शर्मा का कार्यक्रम में शामिल होना न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाता है बल्कि समाज की एकजुटता, परंपरा और संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Previous
Next

Related Posts