कोटा जिले में एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चालान काटने से नाराज़ एक ट्रेलर ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को ट्रेलर से कुचल दिया। घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना के पास गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के समीप हुई। इस हमले में आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद बोलेरो चालक देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरटीओ का फ्लाइंग दस्ता हाईवे पर निगरानी कर रहा था। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से झालावाड़ की ओर जा रहा एक ट्रेलर तेज रफ्तार में लहराता हुआ आया। बोलेरो ड्राइवर ने ट्रेलर की तस्वीर ली और आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल ने नियमों का उल्लंघन करने पर उसका चालान काट दिया। कुछ देर बाद आरोपी ड्राइवर ट्रेलर लेकर मौके पर वापस लौटा और जानबूझकर इंस्पेक्टर नरेश पर ट्रेलर चढ़ा दिया। बोलेरो को भी टक्कर मारते हुए वह फरार हो गया। नरेश के पेट से ट्रेलर का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि आरोपी ट्रेलर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं घायल बोलेरो ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के बाद परिवहन विभाग और पुलिस महकमे में गहरा शोक फैल गया है। विभागीय कर्मचारियों ने घटना को कायराना और निंदनीय बताते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।