Saturday, 28 June 2025

RCA विवाद के बीच सरकार की बड़ी कार्रवाई: एडहॉक कमेटी में बदलाव, जयदीप बिहाणी को हटाकर डीडी कुमावत को सौंपी कमान


RCA विवाद के बीच सरकार की बड़ी कार्रवाई: एडहॉक कमेटी में बदलाव, जयदीप बिहाणी को हटाकर डीडी कुमावत को सौंपी कमान

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चल रहे विवाद के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एडहॉक कमेटी में व्यापक बदलाव कर दिया है। भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को समिति के संयोजक पद से हटाकर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीनदयाल (डीडी) कुमावत को नई कमेटी की कमान सौंप दी गई है।

नवगठित कमेटी में कई राजनीतिक परिवारों से जुड़े नामों की एंट्री हुई है। सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवाड़ी, अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और विधायक जसवंत सिंह यादव के बेटे मोहित यादव को कमेटी में शामिल किया गया है। इनके अलावा जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर, जो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पुत्र हैं, भी नई कमेटी में बनाए रखे गए हैं।

साथ ही प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव पिंकेश कुमार जैन, जो भाजपा मीडिया सेल से जुड़े हैं, को भी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

नई एडहॉक कमेटी को तीन माह के भीतर RCA में पूर्णकालिक कार्यकारिणी समिति के चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस निर्णय को सरकार द्वारा RCA में लंबे समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने और संगठन की पारदर्शिता बहाल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts