जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शनिवार को अलवर में स्पष्ट किया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP), जिसे अब 'रामसेतू जल योजना' नाम दिया गया है, के तहत राजस्थान और अलवर जिले में वास्तविक रूप से पानी की आपूर्ति अगली सरकार के कार्यकाल में ही संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बन चुकी है, उन्हें आगामी 4 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है, और जिन कार्यों के टेंडर होने हैं, उन्हें 5 से 6 वर्षों में पूर्ण किया जाएगा।
यह बात उन्होंने अलवर के मिनी सचिवालय में आयोजित पेयजल समीक्षा बैठक के बाद कही। बैठक में वन मंत्री संजय शर्मा, जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंत्री चौधरी ने जल संकट झेल रहे क्षेत्रों का फीडबैक लिया और संबंधित अधिकारियों को जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि ईसरदा बांध और बीसलपुर प्रोजेक्ट के अंतर्गत जल आपूर्ति इस सरकार के कार्यकाल में ही शुरू हो जाएगी। इस मौके पर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, बन्नाराम मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।