जयपुर। देश और विदेश में सस्ते टूर पैकेज का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी के एक संचालक को चित्रकूट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी रणजीत सिंह खंगारोत उर्फ राजू, कनकपुरा स्थित बालाजी धाम का निवासी है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी टूर कंपनी एम रोज हेवन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से यह धोखाधड़ी की थी।
थानाधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सबसे पहले 13 मार्च को ऋषि कुमार नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, मॉल ऑफ जयपुर में स्थित इस कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें सस्ते टूर पैकेज का झांसा देकर ₹1.04 लाख की ठगी की। लेकिन पैसे लेने के बाद न तो कोई टूर बुक किया गया और न ही राशि वापस की गई। बाद में पता चला कि इस कंपनी से कई अन्य लोग भी ठगे जा चुके हैं।
पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने फरार आरोपी रणजीत सिंह को पकड़ा और पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर यह ठगी की योजना बनाई थी। वे अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से लोगों की जानकारी जुटाते थे और उन्हें बेहद लुभावने टूर ऑफर भेजते थे। बुकिंग के नाम पर पैसे पहले कंपनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए जाते और फिर उन्हें निजी खातों में भेज दिया जाता।
पुलिस ने कंपनी के कई बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं और खातों के ट्रांजेक्शन एनालिसिस में पाया गया है कि आरोपियों ने अब तक करीब ₹1.5 करोड़ का लेन-देन किया है। इस कंपनी के खिलाफ अब तक 28 शिकायतें चित्रकूट थाने में दर्ज हो चुकी हैं और मामले की जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस का मानना है कि और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।