Tuesday, 06 May 2025

गुजरात दौरे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,जेपी नड्डा, भूपेंद्र और मदन राठौड़ के साथ मां नर्मदा के किए दर्शन और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर दी श्रद्धांजलि


गुजरात दौरे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,जेपी नड्डा, भूपेंद्र और मदन राठौड़ के साथ मां नर्मदा के किए दर्शन और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर दी श्रद्धांजलि

केवड़िया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने गुजरात प्रवास के पहले दिन धार्मिक और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने सोमवार को केवड़िया में पावन नर्मदा नदी के तट पर स्थित मां नर्मदा के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री शर्मा के साथ इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा एवं नड्डा ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल पहुंचकर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल की यह भव्य प्रतिमा भारत के एकीकरण के महानायक के अतुलनीय साहस, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। हमें उनके सिद्धांतों और सेवा भाव से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts