Saturday, 03 May 2025

गोवा में लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत पहुंचे अस्पताल


गोवा में लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत पहुंचे अस्पताल

गोवा के शिरगांव गांव में आयोजित प्रसिद्ध लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार शाम मची भगदड़ ने भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार सुबह मीडिया में यह दुखद खबर सामने आई, जिसके बाद राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तुरंत नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम हॉस्पिटल पहुंचे और वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने तथा सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घटनास्थल से लगातार एंबुलेंस के जरिए घायल श्रद्धालुओं को अस्पतालों में लाया जा रहा है।

शुक्रवार शाम को हजारों श्रद्धालु लैराई देवी की जात्रा में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोजन स्थल पर क्राउड मैनेजमेंट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ।

लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में हर साल अप्रैल या मई महीने में आयोजित होती है। यह एक पारंपरिक हिंदू धार्मिक उत्सव है जो देवी लैराई को समर्पित है। गोवा के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व में शामिल होने आते हैं। इस वर्ष यह जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। हादसा इसी दौरान हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts