Saturday, 03 May 2025

जयपुर रोड एक्सीडेंट: बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत, कार कंटेनर से टकराई


जयपुर रोड एक्सीडेंट: बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत, कार कंटेनर से टकराई

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में शुक्रवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरमाड़ा के गोविंदपुरा निवासी 39 वर्षीय बिजनेसमैन गिर्राज जागीड़ की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बढ़ारणा स्थित रिश्तेदार के घर से कार लेकर घर लौट रहे थे और रास्ते में उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी।

पुलिस के अनुसार गिर्राज जागीड़ विश्वकर्मा रोड नंबर-14 पर एक बैरिंग बनाने की फैक्ट्री चलाते थे। वह अपने साले की पत्नी के नई के नहान (शुद्धिकरण संस्कार) में शामिल होने गए थे। घटना दोपहर करीब 1:15 बजे बढ़ारणा पुलिया के पास हुई। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गिर्राज कार के केबिन में बुरी तरह फंस गए।

सूचना पर एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) और विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया और कांवटिया हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और कंटेनर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts