अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में बुधवार सुबह करीब 8 बजे लगी भीषण आग में एक 4 साल के बच्चे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक महिला और दो पुरुष भी शामिल हैं। आग में झुलसे चार अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक मां ने अपने बच्चे को आग से बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। हादसे के वक्त होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे, जिनमें से कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
AC फटने के बाद लगी आग, होटल में भगदड़ मच गई।4 लोगों की मौत, जिनमें एक 4 साल का बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, जिनमें एक 100% तक जल चुका है।15 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
आग वीं मंजिल तक फैल गई, रास्ता संकरा होने से बचाव में कठिनाई आई।एक महिला ने अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंककर बचाया।फायर ब्रिगेड की देरी पर स्थानीय लोग नाराज।
डॉ. अनिल सामरिया, प्रिंसिपल, जेएलएन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि अस्पताल में 8 घायलों को लाया गया था, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और बाकी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया, “AC फटने की तेज आवाज आई, इसके तुरंत बाद आग फैलने लगी। लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकलते देखा। एक महिला ने बच्चा मेरी गोद में फेंका। फायर ब्रिगेड आधे घंटे बाद पहुंची।”
पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों ने होटल की इमारत को सील कर जांच शुरू कर दी है। एडीशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ मौके पर मौजूद हैं। शॉर्ट सर्किट की संभावना पर तकनीकी टीम जांच कर रही है।