Friday, 02 May 2025

जयपुर शिवमहापुराण कथा में सक्रिय चोर गैंग का पर्दाफाश: 27 महिलाएं सहित 32 गिरफ्तार, भीड़ में कर रहे थे चोरी-छीनाझपटी


जयपुर शिवमहापुराण कथा में सक्रिय चोर गैंग का पर्दाफाश: 27 महिलाएं सहित 32 गिरफ्तार, भीड़ में कर रहे थे चोरी-छीनाझपटी

जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और छीनाझपटी करने वाले गैंग ने सक्रियता बढ़ा दी थी। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 32 संदिग्ध महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 27 महिलाएं शामिल हैं।

थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि कुछ चैन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आईं थीं, जिसके बाद डीएसटी और सादी वर्दी में तैनात पुलिस टीमों की मदद से इन पर नजर रखी गई और गिरफ्तारी की गई। सभी को शांतिभंग की आशंका में अरेस्ट किया गया है और पूछताछ जारी है।

चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में हड़कंप:

कथा में महिलाओं की चेन, पर्स और मोबाइल चोरी हुए। कई महिलाएं रोती-बिलखती इधर-उधर घूमती रहीं।कुछ श्रद्धालुओं ने खुद पुलिस को सूचना दी कि उनके कीमती सामान गायब हो गए हैं।

 कैसे काम करता है यह गिरोह:

ये शातिर चोर बिना आईडी और मोबाइल साथ रखते हैं।इशारों में बातचीत कर वारदात को अंजाम देते हैं।टारगेट नहीं मिलने पर जगह बदलते रहते हैं।पकड़े जाने पर कहते हैं, "गलती से हाथ टच हो गया"।

Previous
Next

Related Posts