Friday, 02 May 2025

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव गहराया, INS सूरत पहली बार हजीरा पोर्ट पर तैनात


पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव गहराया, INS सूरत पहली बार हजीरा पोर्ट पर तैनात

जयपुर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने समुद्री सीमा सुरक्षा को भी मजबूत करना शुरू कर दिया है। भारतीय नौसेना का जंगी जहाज INS-सूरत गुरुवार को पहली बार गुजरात के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया गया।

इस अवसर पर नौसेना अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने जहाज का स्वागत किया। INS सूरत की तैनाती को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • INS सूरत की पहली बार हजीरा पोर्ट पर तैनाती

  • भारतीय नौसेना के सभी युद्धपोत अलर्ट पर

  • राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री के बीच फोन पर बातचीत

  • पाकिस्तान ने सीमा चौकियों पर दोबारा झंडे फहराए

नौसेना के सभी वॉरशिप अलर्ट पर:न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन नेवी ने सभी युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। हाल ही में अरब सागर में एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यास किया गया। इसके साथ ही गुजरात के तटीय इलाकों में कोस्ट गार्ड को भी चौकस कर दिया गया है।

भारत-अमेरिका रक्षा मंत्री की बातचीत:न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बातचीत की। हालांकि, इस बातचीत का विवरण सामने नहीं आया है।

पाकिस्तान का झंडा गेम:पाकिस्तान ने बुधवार को इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपनी चौकियों से राष्ट्रीय झंडे हटा लिए थे, लेकिन गुरुवार को दोबारा झंडे फहरा दिए गए। इससे पाकिस्तान की रणनीति और मंशा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

अमेरिका से मदद की मांग:सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने इस तनाव के बीच अमेरिका से हस्तक्षेप और समर्थन की मांग की है।

    Previous
    Next

    Related Posts