Sunday, 27 April 2025

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जयपुर संभाग के पेयजल कार्यों की समीक्षा, 24x7 कंट्रोल रूम और प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश


जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जयपुर संभाग के पेयजल कार्यों की समीक्षा, 24x7 कंट्रोल रूम और प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश

जयपुर संभाग में भीषण गर्मी के मद्देनजर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल की अध्यक्षता में रविवार को गांधीनगर स्थित विभागीय कार्यालय में पेयजल कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप 24x7 कंट्रोल रूम संचालन तथा पेयजल कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समर कंटीजेंसी के तहत नलकूपों की गहराई, पाइपलाइन और पंपसेट बदलने जैसे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर आमजन को राहत देने की आवश्यकता पर बल दिया। 

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने स्पष्ट किया कि जिला कलेक्टर की अनुशंसा से स्वीकृत आकस्मिक कार्यों में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अवैध जल कनेक्शनों को हटाकर नियमित करने, जल राजस्व वसूली में तेजी लाने और अमृत 2.0 योजना के कार्यादेश आगामी 15 मई तक जारी करने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने बीसलपुर योजना की ट्रांसमिशन लाइन टीएम-01 की सघन मॉनिटरिंग करने, जल जीवन मिशन के तहत न्यायिक विवादों का शीघ्र समाधान करने और टूटी सड़कों की मरम्मत जल्द पूर्ण करने को भी कहा। जलदाय मंत्री ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन जलापूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए सभी अभियंताओं को निर्देशित किया और विभागीय कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) केडी गुप्ता, मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) राज सिंह चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts